Wednesday, June 2, 2010

Bleeding Heart

Simply devastated I may say it feels,
short of hope, hapless, and numb
The parcels of the past
have tattered every quantum of happiness

All efforts seem to drain
all words said are in vain
No matter how much I scream
the sounds get lost in this vacuum

The sense of insenstivity is all around
and within the confines of pain 'm bound

Swollen eyes yell at them
trying to say it all
But pain seemingly has taken
a form of numbness
Numbness that seems thralled


Sitting by the sea that today was calm,
The Tempest had caused a heart a lot of harm.
Salt was the closest thing to him like the air to a bubble,
as another pinch of it with water trickled down his cheeks and got lost in his stubble.
The vicious waters looked at him, 'you are crazy' they conveyed,
Red eyes looked up, 'Yes, but...' is all they said।

He awaits so desperately,
for his last breath...
All his ears want to hear,
is the sound of his death...
The bleeding heart has lost its Rainbow...

Sunday, October 11, 2009

अब के वो पूछे तो कह देना

अब के वो पूछे तो कह देना
मेरी यादों में भटकने वाले
मेरी उम्मीदों में खटकने वाले
मेरी आंखों को देख

मेरी आंखों में बिखरने वाले
मेरी साँसों में निख़रने वाले
मेरी रातों को देख

मेरी रातों में चमकने वाले
मेरे हाथों में दमकने वाले
मेरे अल्फाज़ को देख

मेरे अल्फ़ाज़ों में झलकने वाले
मेरे अंदाज़ में खनकने वाले
मेरे जाम को देख

मेरे जाम में छलकने वाले
मेरे सीने में सुलगने वाले

की वो मेरे ग़म से अनजान है
और मेरे हर दर्द से बेदख़ल

Monday, August 3, 2009

बेबस जान...

बारिश की बूंदों मैं छुपी
कुछ आंसुओं की दास्ताँ है
दुखों की तपिश मैं जल कर
मर चुकी हर भावना है

एक आस के सहारे जो
टकटकी बांधे खड़ा था
अब भयंकर काल का
कर रहा वो सामना है

थक चुके हैं पाँव उसके
आत्मा भी षीड़ है
झुक चुके है काँधे उसके
ह्रदय मैं धधकता पीड़ है

हाथ जोड़े, भीक मांगे
किस तरह वो प्राण त्यागे
काल कैसा दुष्ट देखो
वेदना पर हँस रहा है

हर श्वास बोझिल हो चली
हर क्षण प्रतिशोध की ज्वाला जली
चीत्कार बंद कर
अब खड़ा वो मूक है
वक्त की अग्नि मैं देखो
सुलगता उसका शोक है

Tuesday, July 14, 2009

एक चोट

भीगी सी पलकें मीचती...
रोंधि सी आवाज़ है चीखती...
स्वप्न द्वार पर शून्य है...
हृदय घात् पर शुब्ध है...

कोई मुझे अब आस देदो...
मैं जी सकूँ एक श्वास देदो...
मैं आघात से अनजान था...
और अब चोट से बेजान हूँ...

अपमान का जो बीज है...
हर भावना को खा चुका...
यह दर्द कैसा है मिला...
जो हर ख्वाब को मिटा चुका...

अब प्रयास हिसाब है माँगते...
किंतु प्रेम अभी भी मूक है...
जहाँ हसी थी खिल रही...
वहीँ अब सिसकता शोक है...

क्यूँ प्रतिशोध ह्यदय मैं जल रहा...
क्यूँ क्रोध तांडव कर रहा...
क्यूँ सहनशीलता मर चुकी...
क्यूँ द्वेष है इठला रहा...

चोट का गहरा घाव है...
और बस घाव ही मुझे दिख रहा...
घाव की दवा भी एक चोट है...
जिसकी खोज में मैं जल रहा...



Friday, February 13, 2009

मौन

चारों तरफ़ है चेतना,
भीतर सुलगती वेदना,
वो मौन है !
आचरण विनम्र किंतु,
मिल रही अव्हेलना,
वो मौन है !

आसमान भी चुप्पी है साधे,
सारी दिशायें मूक हैं,
वो मौन है !
व्यथाओं से पनपता,
दर्द भी अचूक है,
वो मौन है !

रोया नही गया नही,
अश्रु बाहर लाया नही,
वो मौन है !
विष सी पीड़ा सह के भी,
चीखा नही जताया नही,
वो मौन है !

सब शून्य है, निःशब्द है,
न आस है, न प्रयास है,
कर्म-वचन हैं खोखले,
मन हीरा कुंठित सा है,
स्वप्न होलिका है जल चुकी,
चिता स्वयं भी स्तब्ध है,
मिट चुके हैं गीत सारे,
न कोई आवाज़ है न पुकार है,
वो मौन है !

चारों तरफ़ है चेतना,
भीतर सुलगती वेदना,
और वो, बस मौन है !

मैं सागर किनारे बैठ कर...

मैं सागर किनारे बैठ कर, वक्त की रेत में
खाक़ में मिल चुका एक प्यार देखता हूँ
आहों की तपिश में सुलगता
एक बेनूर इंतज़ार देखता हूँ

तपस्या की विफलता ने, कुछ ऐसा विचिलित कर दिया
की आशाओं के गागर में, एक बूँद आस खोजता हूँ
मेरे अपनों के मुझसे अरमान हैं कुछ ऐसे
की उनकी आंखों में एक सागर विश्वास देखता हूँ

सफर में यूँ भौचक्क खड़ा में
आपने थमें हुए कदम अनायास देखता हूँ
दम तोड़ रही है मेरी लहुलुहान मंजिल
उसके कलेजे में मैं अपनी आखिरी श्वास देखता हूँ

तुमसे कितना दूर हूँ में, की मजबूर हूँ मैं
इश्वर का ख़ुद से खिलवाड़ देखता हूँ
आँहों की तपिश में सुलगता, अपना बेनूर इंतज़ार देखता हूँ
खाक़ में मिल चुका एक प्यार देखता हूँ
मैं सागर किनारे बैठ कर, वक्त की रेत में...

Friday, December 12, 2008

Rules of the Jungle


It was a bright sunny morning,
and he walked with a spring in each step.
The little white rabbit had no clue,
what was in his life ahead.
He reached near the river,
and saw a gorgeous little squirrel.
Ooops, she casted a spell on him,
he began to speak like a minstrel.

'Shall I talk to her, shall I not',he thought,
'What if I ask her, and get a NO'.
But the magic was working on him,
and he wouldn't let his better half go.
She looked at him and bent her head,
flickered her eyes,and gave a smile.
Gosh, he went all crazy,
he just loved her style.

They walked in the meadows,
they were savouring the bliss.
And when the rabbit had to leave,
she gave him his first kiss.
She didn't want to let him go,
she gave him red rose.
The moonshine was their only accomplice,
and love, brought them close.

Lost in their ecstasy they didn't recall,
the harsh Rules of the Jungle.
No matter how much they were in love,
their happiness was about to mangle.
'What if we were pigeons', she'd say,
'I would fly with you, I'll get through'.
It was her only wish she had expressed, 
and he hated himself, as nothing he could do.

She would wear jasmine for him, she recalled,
She burst into tears, her heart spalled.
Rules were clear, protocols were tough,
A rabbit and a squirrel cannot be in love.
She wanted him, but Rules of the Jungle were numb,
He knew she loved him madly, and so he kupt mum.
They wanted a lot but neither would say,
All he would do is wait and pray.